इन्फोसिस का मुनाफा जुलाई-सितंबर

 


बेंगलुरु. देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी किए। इस तिमाही में कंपनी को 4,037 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही के प्रॉफिट 4,110 करोड़ रुपए के मुकाबले 1.8% कम है। हालांकि तिमाही आधार पर प्रॉफिट में इजाफा हुआ। रेवेन्यू 9.8% बढ़कर 22,629 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 8 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।


डिविडेंड के लिए 23 अक्टूबर रिकॉर्ड तारीख
यानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 30 अक्टूबर को किया जाएगा।


तिमाही आधार पर मुनाफा 6.2%, रेवेन्यू 3.8% बढ़ा

























तिमाहीमुनाफा (रुपए करोड़)रेवेन्यू (रुपए करोड़)
जुलाई-सितंबर 20194,03722,629
अप्रैल-जून 20193,80221,803
जुलाई-सितंबर 20184,11020,609

रेवेन्यू में किस सेगमेंट की कितनी हिस्सेदारी?









































सेगमेंटरेवेन्यू में हिस्सेदारी
फाइनेंशियल सर्विसेज31.9%
रिटेल15.2%
कम्युनिकेशन13.1%
एनर्जी, यूटिलिटीज, रिसोर्सेज एंड सर्विसेज13.1%
मैन्युफैक्चरिंग10.1%
हाई टेक7.6%
लाइफ सांइसेज6.4%
अन्य2.6%

नॉर्थ अमेरिका से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा, तिमाही आधार पर कम हुआ



































 जुलाई-सितंबर 2019अप्रैल-जून 2019जुलाई-सितंबर 2018
नॉर्थ अमेरिका61.4%61.6%60.3%
यूरोप24.1%23.6%24%
भारत2.7%2.3%2.5%
बाकी दुनिया11.8%12.5%13.2%

एट्रिशन रेट घटकर 21.7% रह गई


कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस बढ़ाकर 9-10% कर दिया। अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करते वक्त 8.5-10% का अनुमान जारी किया था। सितंबर तिमाही में एट्रिशन रेट (कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर) घटकर 21.7% रह गई। अप्रैल-जून में 23.4% और पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 22.2% थी।